बिहार की सियासत में एक बार फिर से हलचल तब मच गई जब यह चर्चा तेज हुई कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) महागठबंधन में वापसी कर सकते हैं। जैसे ही यह खबर फैली, जनता दल (यूनाइटेड) में हलचल बढ़ गई और पार्टी को सफाई देनी पड़ी। जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने इन खबरों को पूरी तरह से निराधार और अफवाह बताया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि जनता के बीच गलत संदेश जाए।
संजय झा ने कहा कि देर रात से उन्हें लगातार फोन आने लगे कि नीतीश कुमार महागठबंधन में लौट रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि मुख्यमंत्री पूरी तरह सक्रिय हैं और NDA गठबंधन के साथ मजबूती से खड़े हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर ये खबरें प्लांट कौन कर रहा है और इसके पीछे मंशा क्या है। झा ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल यह समझ चुके हैं कि इस बार के चुनाव में उनकी जमीन खिसक चुकी है, इसलिए वह इस तरह की अफवाहें फैला रहे हैं ताकि लोगों का ध्यान असली मुद्दों से भटकाया जा सके।
जदयू नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं और आने वाले दिनों में वह कई चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। झा ने कहा, “नीतीश कुमार ने कभी कमान छोड़ी ही नहीं, वह आज भी पूरी मजबूती से बिहार की सेवा कर रहे हैं। कुछ लोग सिर्फ अफवाहों के सहारे राजनीति करना चाहते हैं, लेकिन जनता सब समझती है।”