बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सोमवार को महान शूरवीर महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित स्मृति समारोह में शामिल हुए। यह उपस्थिति केवल एक औपचारिक कार्यक्रम तक सीमित नहीं रही, बल्कि इसके जरिए मुख्यमंत्री ने इतिहास, स्वाभिमान और राष्ट्रबोध को समकालीन राजनीति से जोड़ने का संदेश भी दिया। यात्रा पर निकलने से पहले मुख्यमंत्री बिहार विधान परिषद में जनता दल यूनाइटेड के सदस्य संजय सिंह के आवास पहुंचे, जिसके बाद वे सीधे महाराणा प्रताप स्मृति समारोह स्थल पर पहुंचे।

समारोह स्थल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। वहां मौजूद लोगों की ओर हाथ हिलाकर अभिवादन करते हुए उन्होंने जनसंपर्क का संदेश दिया और महाराणा प्रताप की स्मृति को नमन किया। मुख्यमंत्री के साथ कई मंत्री भी मौजूद थे, जिससे इस आयोजन की राजनीतिक और सामाजिक महत्ता और अधिक बढ़ गई। मुख्यमंत्री करीब दस मिनट तक समारोह स्थल पर रुके, लोगों को शुभकामनाएं दीं और इसके बाद अपनी पूर्व निर्धारित यात्रा के लिए रवाना हो गए।
बंगाल की सियासत में बिहार का ‘ऑर्गनाइजेशन फॉर्मूला’.. राज्य के 7 नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी
महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी भावुक संदेश साझा किया। उन्होंने लिखा कि महान शूरवीर महाराणा प्रताप का जीवन स्वाभिमान, बलिदान और मातृभूमि के प्रति अटूट निष्ठा का अद्वितीय उदाहरण है। उनकी वीरता और शौर्य गाथा आज भी समाज को प्रेरणा देती है और आने वाली पीढ़ियों को आत्मसम्मान के साथ खड़े रहने की सीख देती है।






















