Nitish Kumar Rally Muzaffarpur: बिहार में विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को मुजफ्फरपुर से एनडीए के चुनाव प्रचार की औपचारिक शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी रमा निषाद और जदयू प्रत्याशी अजय कुशवाहा के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया। सभा के दौरान एक दिलचस्प पल तब आया जब नीतीश कुमार ने भाजपा प्रत्याशी रमा निषाद को मंच पर माला पहनाने के लिए बुलाया। जैसे ही उन्होंने माला आगे बढ़ाई, राज्यसभा सांसद संजय झा ने मुख्यमंत्री का हाथ पकड़ लिया। यह दृश्य कुछ क्षण के लिए लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया। नीतीश कुमार ने मुस्कुराते हुए कहा— “ई गजब आदमी है भाई, हाथ काहे पकड़ते हो।” फिर उन्होंने रमा निषाद को माला पहनाई और उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया।
मुजफ्फरपुर की इस सभा को 2025 के चुनावी अभियान की औपचारिक शुरुआत माना जा रहा है, जहां नीतीश ने एक बार फिर “डबल इंजन की सरकार” की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा।
अपने भाषण में नीतीश कुमार ने कहा, “अगले पांच साल में एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार मिलेगा। हम लोगों के हित में लगातार काम कर रहे हैं। पहले वालों ने केवल वोट लिया, लेकिन विकास नहीं किया। जब हमारी सरकार 24 नवंबर 2005 को बनी, तब बिहार में कानून-व्यवस्था का बुरा हाल था, लेकिन आज राज्य में कानून का राज है।”
बिहार चुनाव से पीछे हटी हेमंत सोरेन की JMM.. RJD-कांग्रेस पर साजिश का आरोप लगाया
उन्होंने आगे कहा कि, “हमने बिहार को भय और अराजकता के दौर से निकालकर विकास की राह पर लाया है। शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली के क्षेत्र में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। पहले शाम के बाद लोग घरों से बाहर नहीं निकलते थे, लेकिन आज बिहार में भय का माहौल खत्म हो गया है।”
नीतीश कुमार ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि हाल ही में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के माध्यम से 2 लाख 58 हजार शिक्षकों की भर्ती की गई है। यह रोजगार के क्षेत्र में अब तक की सबसे बड़ी पहल है, जिससे राज्य के युवाओं को नए अवसर मिलेंगे।