बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) की राजनीतिक सरगर्मी अब अपने चरम पर है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से औपचारिक रूप से एनडीए (NDA) के चुनावी प्रचार अभियान का आगाज करेंगे। मुजफ्फरपुर जिले से शुरू होने वाले इस अभियान को जेडीयू और एनडीए दोनों ही के लिए चुनावी रणनीति का पहला बड़ा चरण माना जा रहा है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहली जनसभा मीनापुर हाई स्कूल मैदान में दोपहर 12 बजे होगी, जबकि दूसरी सभा कांटी विधानसभा क्षेत्र में दोपहर 2 बजे से शुरू होगी। दोनों सभाओं में भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है और इसे जेडीयू के साथ-साथ पूरे एनडीए के “एकजुट अभियान” की प्रतीकात्मक शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है।
बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि आज का दिन NDA के लिए ऐतिहासिक है क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की पांचों पार्टियां — बीजेपी, जेडीयू, हम, वीआईपी और आरएलएम — एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतर रही हैं। उन्होंने कहा कि अभियान पूरी पारदर्शिता और संगठित रणनीति के साथ चलेगा।
उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा ऐलान..नीतीश कुमार ही NDA का चेहरा, उनके नेतृत्व में ही बनेगी सरकार
जायसवाल ने बताया कि 24 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपने चुनावी अभियान की शुरुआत समस्तीपुर के कर्पुरी ग्राम से करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी वहां जननायक भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और उसके बाद समस्तीपुर व बेगूसराय में विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे। बीजेपी इस कार्यक्रम को “जननायक सम्मान रैली” के रूप में पेश करने की तैयारी में है।
जायसवाल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि “एक ओर कांग्रेस पार्टी कर्पूरी ठाकुर से जननायक की उपाधि छीनने की कोशिश कर रही है, वहीं प्रधानमंत्री मोदी खुद उनके गांव जाकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। यही NDA और INDIA गठबंधन के बीच का फर्क है।”