मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को प्रगति यात्रा की शुरुआत की। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार आज पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर और मझौलिया में रहेंगे। इस दौरान वे 781.54 करोड़ रुपए की लागत से 359 विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
वाल्मीकिनगर स्थित घोटवा टोला में मुख्यमंत्री ने पावर सब-स्टेशन का शिलान्यास करेंगे, जिसकी लागत 139 करोड़ रुपए है। इसके साथ ही उन्होंने 171.58 करोड़ रुपए की लागत से 39 अन्य विकास योजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे।