बिहार की सियासत में एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar Roadshow) का चुनावी जोश देखने को मिला। शुक्रवार को उन्होंने मौसम की परवाह किए बिना 250 किलोमीटर से अधिक की लंबी सड़क यात्रा कर समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी के 11 विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए प्रत्याशियों के लिए रोड शो किया। इस दौरान बारिश ने भले ही हेलीकॉप्टर उड़ान में बाधा डाली हो, लेकिन नीतीश कुमार ने सड़क मार्ग से ही जनसंपर्क का रुख अपनाया।
मुख्यमंत्री के साथ जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा भी मौजूद थे। रास्ते में मुरादपुर, बलहा, बाघोपुर, बंधार चौक और गलगल चौक जैसे प्रमुख स्थानों पर नीतीश कुमार ने जनता का अभिवादन किया। प्रत्याशियों ने उन्हें पारंपरिक पाग, शाल और माला पहनाकर सम्मानित किया। इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने प्रत्याशियों को जीत की शुभकामनाएं दीं और जनता से NDA के पक्ष में मतदान की अपील की।
जेपी नड्डा का लालू परिवार पर तीखा वार.. एक दौर था जब फिरौती उद्योग था, अब बिहार विकास की राह पर
समस्तीपुर में जहां उनके आगमन के लिए राधाकृष्ण मंडल गोविंद गोस्वामी कॉलेज परिसर में जनसभा की पूरी तैयारी थी, वहीं भारी बारिश के कारण जनसभा रद्द करनी पड़ी। बावजूद इसके, मुख्यमंत्री ने तय कार्यक्रम रद्द नहीं किया और सड़क मार्ग से ही समस्तीपुर पहुंचकर कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद किया।
दलसिंहसराय से विभूतिपुर के रास्ते जब उनका काफिला गुज़रा तो समर्थकों का उत्साह देखते ही बन रहा था। लोग फूल-मालाओं से स्वागत करने उमड़ पड़े। नीतीश कुमार ने अपनी कार से निकलकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया और जदयू प्रत्याशी रामबालक को माला पहनाकर समर्थन जताया।
नीतीश कुमार ने समस्तीपुर के बाद दरभंगा और मधुबनी की ओर रुख किया। उन्होंने मोरवा, उजियारपुर, विभूतिपुर, रोसड़ा और वारिसनगर में जनता से मुलाकात की। दरभंगा में उन्होंने बेनीपुर, अलीनगर, कुशेश्वरस्थान और दरभंगा ग्रामीण क्षेत्रों में रोड शो किया, जहां बड़ी संख्या में लोग उमड़े। अलीनगर में बीजेपी प्रत्याशी मैथिली ठाकुर के लिए उन्होंने प्रचार किया, जबकि मधुबनी जिले में फुलपरास और लौकहा में जनता से संवाद किया।






















