मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar Samriddhi Yatra) आज से अपनी बहुचर्चित समृद्धि यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं और इसके पहले पड़ाव में वे बेतिया पहुंचकर जिले को करीब 180 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात देने जा रहे हैं। इस दौरे को केवल एक औपचारिक कार्यक्रम के तौर पर नहीं, बल्कि सरकार की विकास प्राथमिकताओं और जमीनी हकीकत के आकलन के रूप में देखा जा रहा है।
समृद्धि यात्रा के तहत मुख्यमंत्री जिन योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे, उनका सीधा असर जिले के औद्योगिक विस्तार, कृषि क्षेत्र की मजबूती और आधारभूत संरचना के विकास पर पड़ने की उम्मीद है। सरकार का फोकस केवल घोषणाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि इन योजनाओं के जरिए रोजगार सृजन, स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देने की रणनीति साफ झलकती है।
बिहार विधानसभा के आगामी बजट सत्र का शेड्यूल जारी.. नीतीश सरकार 3 फरवरी पेश करेगी बजट
दौरे के दौरान मुख्यमंत्री कुमारबाग स्थित बियाड़ा परिसर का भ्रमण और निरीक्षण करेंगे। यहां वे बायोगैस प्लांट, औद्योगिक यूनिटों और उद्यमियों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का जायजा लेंगे। खास बात यह है कि महिला उद्यमियों की सक्रिय भागीदारी इस कार्यक्रम को सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण के नजरिये से भी महत्वपूर्ण बनाती है। मुख्यमंत्री का यह निरीक्षण सरकार और उद्यमियों के बीच संवाद को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
इसके बाद मुख्यमंत्री बेतिया के रमना मैदान में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा को आगामी राजनीतिक और विकासात्मक संकेतों के लिहाज से भी अहम माना जा रहा है। रमना मैदान में कृषि विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री किसानों और कृषि से जुड़ी योजनाओं की प्रगति का भी फीडबैक लेंगे, जिससे यह साफ संकेत मिलता है कि सरकार कृषि क्षेत्र को विकास की धुरी मानकर आगे बढ़ रही है।
बेतिया के जिलाधिकारी तरनजोत सिंह के अनुसार, मुख्यमंत्री समृद्धि यात्रा के दौरान उन योजनाओं की समीक्षा बैठक भी करेंगे, जिनका शिलान्यास और उद्घाटन पहले प्रगति यात्रा के दौरान किया गया था। इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि योजनाएं केवल कागज़ों तक सीमित न रहें, बल्कि तय समयसीमा में धरातल पर उतरें। प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और कार्यक्रम को लेकर विभागीय स्तर पर समन्वय स्थापित किया गया है।
मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था भी अभूतपूर्व रखी गई है। पश्चिम चंपारण जिले को नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है और ड्रोन कैमरे उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। एसपी डॉ. शौर्य सुमन और जिलाधिकारी तरनजोत सिंह ने स्वयं सभा स्थल और कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया है। कुमारबाग से लेकर बेतिया शहर तक करीब 200 स्थानों पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है, जबकि सादे वर्दी में पुलिसकर्मी भी लगातार निगरानी रखेंगे।






















