बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar Siwan Rally) ने बुधवार को सीवान जिले के पचरुखी प्रखंड के बड़का गांव में एनडीए के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया। रैली में उमड़ी भीड़ और जनता के उत्साह ने चुनावी माहौल को और गर्मा दिया। नीतीश कुमार ने इस मौके पर अपनी सरकार की उपलब्धियों का बखान किया और विपक्षी महागठबंधन, खासकर राजद पर करारा हमला बोला।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लालू-राबड़ी शासनकाल में बिहार अपराध, भ्रष्टाचार और भय के माहौल से घिरा हुआ था। “उस दौर में शाम होते ही लोग घरों से बाहर निकलने से डरते थे। विकास का नाम तक नहीं था, सिर्फ परिवारवाद और जातिगत राजनीति चलती थी,” उन्होंने कहा। नीतीश कुमार ने जनता को याद दिलाया कि उस समय आम आदमी की जिंदगी मुश्किलों से भरी थी, जबकि एनडीए की सरकार आने के बाद राज्य में सड़कों, शिक्षा, बिजली, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में बड़े बदलाव हुए।
नीतीश कुमार ने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार में विकास का नया अध्याय लिखा है। “हमने जीविका दीदियों को सशक्त बनाया, गांव-गांव तक सड़कें पहुंचाईं, हर घर बिजली दी, और अस्पतालों की व्यवस्था सुधारी। हमारी प्राथमिकता हमेशा रही है — शांति, सौहार्द और समान विकास,” उन्होंने जनता से कहा। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि सरकार आने वाले समय में राज्य के एक करोड़ युवाओं को रोजगार देने की दिशा में ठोस कदम उठा रही है।

नीतीश ने अपने संबोधन में सभी धर्म और जातियों के बीच समानता की बात करते हुए कहा कि उनकी राजनीति कभी भेदभाव की नहीं रही। “हमने कब्रिस्तान की घेराबंदी कराई, मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया, हर वर्ग के लोगों के लिए काम किया — चाहे वह हिंदू हों, मुस्लिम हों या दलित। यही हमारी राजनीति की असली ताकत है,” उन्होंने कहा।
छठ से पहले पीएम मोदी और अमित शाह करेंगे धुआंधार रैली.. इन चार जिलों में भरेंगे हुंकार
राजद पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “राजद वाले सिर्फ अपने परिवार के लिए राजनीति करते हैं, जनता के लिए नहीं। हमने परिवारवाद की नहीं, विकासवाद की राजनीति की है। जिस बिहार को डर और अपराध की पहचान दी गई थी, वही बिहार अब शिक्षा, सड़क और रोजगार के नए दौर में प्रवेश कर चुका है।”
कार्यक्रम के मंच पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, सीवान सदर से प्रत्याशी मंगल पांडे, बड़हरिया से इंद्रदेव सिंह पटेल, गोरियाकोठी से देवेश कांत सिंह और महाराजगंज से हेम नारायण शाह सहित कई एनडीए नेता मौजूद रहे।






















