पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी का बिगुल फूंकते हुए शनिवार को राज्यभर के अधिवक्ताओं को पार्टी के समर्थन में लामबंद होने का आह्वान किया। जदयू (JDU) विधि प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित अधिवक्ता समागम में नीतीश कुमार ने अधिवक्ताओं से अपील की कि वे न्याय और विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाने में जदयू की मदद करें।
पटना स्थित पार्टी कार्यालय के कर्पूरी सभागार में कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में गठित विधि प्रकोष्ठ पार्टी की कानूनी और वैचारिक शक्ति बनेगा। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं की भागीदारी पार्टी की जमीनी मजबूती में निर्णायक भूमिका निभाएगी।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में स्पष्ट किया कि जदयू आगामी चुनाव में एनडीए गठबंधन के साथ ही मैदान में उतरेगी। नीतीश ने दोटूक कहा कि बीच में भटकाव हुआ था, लेकिन अब पूरी प्रतिबद्धता के साथ हम एनडीए के साथ हैं और रहेंगे।”
उन्होंने महिला सशक्तिकरण और समावेशी विकास की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि समाज के हर वर्ग को साथ लेकर राज्य में काम किया गया है। अब समय आ गया है कि इन प्रयासों को चुनावी जीत में बदला जाए।
कार्यक्रम में मौजूद सैकड़ों अधिवक्ताओं ने भी आगामी चुनाव में पार्टी के लिए समर्पण के साथ कार्य करने का संकल्प लिया।