बिहार की राजनीति में एक बार फिर से हलचल मच गई है। राजधानी पटना के बाद अब भागलपुर में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर पर काला रंग पोता गया है। यह घटना उस वक्त सामने आई जब लोग सुबह अपने घरों से बाहर निकले और देखा कि फ्लाईओवर की दीवार पर लगी मुख्यमंत्री की तस्वीर को किसी ने काले रंग से बिगाड़ दिया है।

मामला भागलपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र का है, जो कि थाने से महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित है। यह तस्वीर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की थी, जिसमें उनके साथ सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों को दिखाने वाले स्लोगन भी लगाए गए थे। लेकिन सुबह जब लोगों ने देखा, तो तस्वीर पर काला रंग पोता हुआ था।
20 मई से ‘बिहार बदलाव यात्रा’ करेंगे प्रशांत किशोर.. 3 मुद्दे लेकर जायेंगे जनता के बीच
स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने इस हरकत को होते नहीं देखा कल शाम तक तस्वीर सही सलामत थी। लेकिन सुबह होते ही तस्वीर की हालत बदली हुई दिखी इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह घटना रात के अंधेरे में अंजाम दी गई घटना की सूचना मिलने पर इलाके में हड़कंप मच गया। राजनीतिक हलकों में भी इसका असर देखा जा रहा है।