बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक हलचल तेज होती जा रही है। अब इस सियासी माहौल के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, JDU कार्यालय के बाहर नीतीश कुमार और उनके बेटे निशांत कुमार के बड़े बैनर लगे हैं, जिससे राजनीतिक हलकों में कई सवाल खड़े हो गए हैं।इस बैनर में निशांत कुमार की तस्वीर के साथ लिखा गया है “ईमानदारी और जनसेवा की नई पीढ़ी”, “विकास पुरुष का बेटा, बिहार का भविष्य – निशांत कुमार” और “जननायक कर्पूरी ठाकुर की विचारधारा और नीतीश कुमार की कार्यशैली के वारिस – निशांत कुमार”। इस संदेश को देखकर राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या अब नीतीश कुमार के बेटे भी राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने जा रहे हैं।
निशांत कुमार अब तक राजनीतिक मंचों से दूर ही रहे और उन्हें लो प्रोफाइल माना जाता था। लेकिन पिछले कुछ महीनों में उनकी सक्रियता और राजनीतिक बयानों ने सियासी हलकों में नई चर्चाओं को जन्म दिया है। उन्होंने कई बार अपने पिता नीतीश कुमार के कामकाज की खुलकर तारीफ की है और यहां तक कहा है कि 2025 में भी बिहार की कमान नीतीश कुमार ही संभालेंगे। जिससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि निशांत कुमार अब आगे JDU का कमान संभाल सकते हैं।






















