आज पंचायती राज दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के मधुबनी पहुंचे हैं। यहां वह कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंच से सबका स्वागत किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान व केंद्रीय मंत्रियों ललन सिंह, जीतन राम मांझी, चिराग पासवान, गिरिराज सिंह के साथ मंचासीन तमाम नेताओं का नाम लेते हुए अपनी बात शुरू की। उन्होंने कहा कि “यह खुशी की बात है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद मोदी बिहार आए हैं। मैं उनका स्वागत और अभिनंदन करता हूं। यह सौभाग्य की बात है कि पंचायती राज दिवस पर आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा इतनी योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया जा रहा है।

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बीच में हम गड़बड़ कर दिए थे। हम लोग अब कभी उसके साथ नहीं जाएंगे। पहली बार हमलोग 2005 में कितना बढ़िया से लड़े थे। अब हमलोग काफी कुछ काम कर रहे हैं। केंद्र सरकार से मिलकर बिहार खूब आगे बढ़ेगा। हमलोग उधर कभी नहीं जाएंगे। सीएम ने कहा कि पहले पंचायत में बुरा हाल था। वो लोग कहीं कोई काम नहीं करते थे।
PM Narendra Modi Madhubani Rally: बिजली, रेल, आवास.. बिहार के लोगों को आज मिलेंगी ये चीजें
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि आज पंचायती राज के दिवस पर पीएम मोदी के द्वारा बिजली वितरण, गैस प्लांट एवं अन्य योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया जा रहा है। नए रेल लाइनों का उद्घाटन तथा तीन नई रेल सेवाओं का शुभारंभ किया जा रहा है। पीएम आवास योजना के 12 लाख लाभार्थियों को दिए जा रहे हैं।
PM Modi Madhunani Rally Live : मंच पर पहुंचते ही मोदी-नीतीश करने लगे बात.. ललन सिंह ने किया स्वागत
सभा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में बिहार के लिए काफी काम हुआ है। बिहार को विशेष आर्थिक सहायता मिली है। सड़क योजना, स्वास्थ्य, बाढ़ नियंत्रण और अन्य क्षेत्रों में काफी मदद मिली है। मखाना बोर्ड की स्थापना, राष्ट्रीय स्तर के खाद्य प्रसंस्करण की स्थापना एवं पटना आईआईटी के विस्तार का ऐलान किया गया है। नीतीश कुमार ने कहा कि पीएम मोदी की सरकार ने बिहार के लिए काफी कुछ किया है।