राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को मिली सजा पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया दी है। नीतीश ने कहा कि लालू जी पर घोटाले के आरोप लगे थे। उसकी जांच हुई कोर्ट ने सुनवाई कर उनको सजा सुनाई। कोर्ट ने तथ्यों और सबूतों के आधार पर फैसला दिया गया है। इसमें किसी को कोई हाथ नहीं है। गौरतलब है कि प्रियंका गांधी ने कहा था कि लालू जी को फंसाया गया है।
चारा घोटाले के एक और मामले में दोषी ठहराए गए हैं लालू
चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपए के निकासी मामले में लालू यादव दोषी ठहराए गए हैं। इन्हें सजा का ऐलान 21 फरवरी को होना है। फिलहाल रिम्स के पेइंग वार्ड में लालू सजा काट रहे हैं। इससे पहले लालू ने घोटाले के दो केस में अपनी आधी सजा काट ली है। पिछले आठ महीनों से वह जमानत पर छूट हुए थे। इस बीच दिल्ली में अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के आवास पर रह रहे थे। बीच-बीच में पटना भी आए और पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल हुए।