बिहार की राजनीति में चर्चाओं का बाजार गर्म है, लेकिन चुनावी अटकलों पर प्रशांत किशोर (PK) ने बड़ा बयान देकर नया मोड़ दे दिया है। जन सुराज के सूत्रधार PK ने साफ शब्दों में कहा कि बिहार में समय से पहले विधानसभा चुनाव की संभावना नहीं है, क्योंकि नीतीश कुमार आखिरी दिन तक अपनी कुर्सी पर बने रहना चाहेंगे।
प्रशांत किशोर ने सीधे-सीधे कहा कि “नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने रहने के लिए आतुर हैं। वह एक दिन भी पहले कुर्सी छोड़ने को तैयार नहीं होंगे। उनका पूरा ध्यान मुख्यमंत्री की कुर्सी बचाने पर है, ऐसे में समय से पहले चुनाव कराने का कोई सवाल ही नहीं उठता। हालांकि, यह तय है कि उनके मुख्यमंत्री बनने के दिन अब गिने-चुने बचे हैं।”
PK के इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। नीतीश कुमार पर सत्ता से चिपके रहने का आरोप लगाते हुए PK ने कहा कि अगर चुनाव जल्दी भी होते हैं तो जन सुराज पूरी तरह तैयार है।