लगातार हो रही बारिश और गंगा के जलस्तर में वृद्धि से पटना शहर के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति गंभीर हो गई है। इसे देखते हुए पथ निर्माण मंत्री एवं बांकीपुर से भाजपा विधायक नितिन नवीन ने मंगलवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जल निकासी व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को अलर्ट मोड पर कार्य करने और जलनिकासी प्रणाली की लगातार निगरानी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

अधिकारियों को दिए निर्देश
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने स्पष्ट कहा कि “किसी भी क्षेत्र में जल निकासी बाधित न हो, इसकी सतत निगरानी हो। यदि किसी स्थान पर रुकावट मिले तो तुरंत उसकी सफाई की जाए।” मंत्री नितिन नवीन ने ड्रेनेज पम्पिंग स्टेशन (डीपीएस) की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया और कहा कि “पम्प का ससमय संचालन हो और उसमें किसी तरह की यांत्रिक या विद्युत त्रुटि न रहे, यह सुनिश्चित किया जाए। संप हाउस में भी निर्बाध बिजली आपूर्ति बनी रहे, इसके लिए भी पूरी तैयारी होनी चाहिए।”
CM नीतीश कुमार अचानक पहुंच गए वाणावर मंदिर.. विकास कार्यों की समीक्षा और श्रद्धालुओं को दिया भरोसा
उन्होंने डीपीएस की जल निकासी क्षमता की समीक्षा का भी आदेश दिया ताकि वह वर्तमान बारिश की तीव्रता को संभाल सके। मंत्री ने अधिकारियों से यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि किसी भी इलाके में नाला जाम न हो और नालों का ओवरफ्लो न हो। जलजमाव से बचाव के लिए नालों को अतिक्रमणमुक्त बनाए रखना और क्षतिग्रस्त नालों की मरम्मति को समय पर कराना भी मंत्री की प्राथमिकता में शामिल रहा।

कई इलाकों का किया दौरा
निरीक्षण के क्रम में मंत्री नितिन नवीन ने पटना के सिपारा, तीन पुलिया, जय प्रकाश नगर, मिठापुर, न्यू जकनपुर जैसे जलजमाव प्रभावित इलाकों का दौरा किया और मौके पर मौजूद अधिकारियों से फीडबैक लिया। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी बातचीत की और समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि “नालों की नियमित सफाई के साथ-साथ यदि कोई क्षति हो तो तुरंत मरम्मत करवाई जाए।”