बिहार के सीतामढ़ी जिले में बीजेपी के एक कार्यक्रम के दौरान उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति बन गई, जब मंच पर मौजूद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पार्टी विधायक मिथिलेश कुमार से अचानक माइक छीन लिया। यह घटना कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
अशोक चौधरी का बड़ा बयान: ‘पढ़ा-लिखा नेता ही बदल सकता है बिहार’
जानकारी के मुताबिक, विधायक मिथिलेश कुमार कार्यक्रम के दौरान लगातार नारेबाज़ी कर रहे थे। शुरुआत में उन्होंने “मोदी जी की मां का अपमान बिहार नहीं सहेगा, हिंदुस्तान नहीं सहेगा” का नारा लगाया, लेकिन थोड़ी देर बाद वे अपनी मर्ज़ी से “इंडि वाले शर्म करो” जैसे अलग-अलग नारे लगाने लगे। मंच से बार-बार आग्रह किए जाने के बावजूद जब वे निर्देशित नारा नहीं लगा रहे थे, तो नित्यानंद राय नाराज़ हो गए और उनके हाथ से माइक लेकर दूसरे नेता को दे दिया।
तेजस्वी यादव का भाजपा और एनडीए पर तीखा हमला
माइक छिनने के बाद भी विधायक मंच पर जोर-जोर से नारेबाज़ी करते रहे। इस दौरान नित्यानंद राय उनके ठीक पास खड़े दिखाई दिए। पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया और वीडियो सामने आते ही यह राजनीतिक हलकों में चर्चा का बड़ा मुद्दा बन गया है।






















