कांग्रेस के वरीय नेता और सांसद राहुल गांधी एकदिवसीय यात्रा पर पटना पहुंचे हैं। 19 दिन के अंदर यह दूसरा मौका है, जब राहुल गांधी पटना पहुंचे हैं। स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी की जयंती समारोह पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उन्हें आमंत्रण दिया गया था। जगलाल चौधरी दलित समाज से आते हैं। आने वाले समय में बिहार में विधानसभा चुनाव है। इन्हीं सब को देखते हुए राहुल गांधी आज कार्यक्रम में शामिल हो रहे।
Live : स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी की जयंती समारोह में पहुंचे राहुल गांधी… दी श्रद्धांजलि
राहुल गांधी पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल पहुंच चुके हैं। आजादी के परवाने कार्यक्रम के तहत पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी की जयंती का आयोजन किया गया है? बिहार कांग्रेस के इस आयोजन में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शामिल हुए हैं। उन्होंने सबसे पहले स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

मीडिया में दलितों की भागीदारी नहीं
मैं एक उदाहरण से समझता हूं ये मीडिया के मित्र हैं, इनकी बड़ी-बड़ी कंपनियां है। इनको हर स्टेट की सरकार विज्ञापन देती है। तो सीधा सरकार इनकी फंडिंग कर रही है। आप मीडिया कंपनियों की लिस्ट निकालिए, उसमें एक भी दलित नहीं मिलेगा। राहुल गांधी ने कहा कि ‘आज हिंदुस्तान का जो पावर स्ट्रक्चर है, संस्थाएं हैं। शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो, कॉरपोरेट इंडिया हो, ज्युडिशियरी हो इसमें आपकी भागीदारी कितनी है। लोग कहते हैं कि दलितों को रिप्रजेंटेंशन मिला। लेकिन पावर स्ट्रक्चर में शामिल नहीं किया गया।’
आगे राहुल गांधी ने कहा कि 16 परसेंट आपकी आबादी है। दलितों के बारे में इतिहास की किताब में मैंने 2-3 लाइन पढ़ी थी. क्या आपकी हिस्ट्री नहीं है क्या। 2 लाइन लिखी थी, दलित और अछूत। इन दो लाइन में आपका दर्द मिट जायेगा क्या। उन्होंने कहा कि ये शर्ट जो अपने पहनी है, इसी शर्ट को अगर अडानी पहनेगा तो वो भी GST देगा। 200 बड़ी कंपनियों के मालिक में एक दलित, एक ओबीसी नहीं है।