अभी भीषण गर्मी पड़ रही है। बारिश भी नहीं हो रही है। ऐसे में जो विभाग जल की आपूर्ति करता है उसके ही मंत्री के घर जल संकट हो गया। PHED मंत्री नीरज कुमार बबलू के आवास पर पानी खत्म हो गया तो अधिकारी टैंकर लेकर दौड़े-दौड़े पहुंचे। नीरज कुमार बबलू राज्य लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री हैं। इनकी जिम्मेदारी पूरे बिहार में हर लोगों तक पेयजल मुहैया कराने की है लेकिन, विभाग की लापरवाही कहें या फिर सरकार की लापरवाही या नगर निगम की। पीएचईडी विभाग के मंत्री के आवास पर ही पानी नहीं आ रहा है। वह पानी पानी के लिए मोहताज है।

नीरज कुमार बबलू लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री हैं। उन्हें अभी मंत्री का आवास नहीं मिला है। वह अभी विधायक फ्लैट में ही रहते हैं। विधायक आवास भी नया-नया बना है। दावा यह किया गया था कि जो नए आवास बने हैं वह बहुत ही सुसज्जित और सभी सुविधाओं से लैस होगा लेकिन, आलम यह है कि यहां पानी की किल्लत है। उनके कर्मचारियों ने बताया कि कल से ही पानी नहीं आ रहा है। इसकी शिकायत विभाग से भी किया गया है।
BJP, JDU या TDP किसका होगा लोकसभा स्पीकर? के सी त्यागी ने कर दिया क्लीयर

कर्मचारी ने बताया कि मंत्री जी ने भी शिकायक की है कि पानी नहीं आ रहा है। अब तक पानी मुहैया नहीं हो पाया है। यह मंत्री जी का विभाग नहीं है। यहां नगर निगम पानी मुहैया कराता है। वहीं मंत्री नीरज कुमार बबलू ने गोल-मोल जवाब दिया कि ‘पानी आ जाएगा। पानी की व्यवस्था हो रही है। मंत्री जी ने कहा कि देखिए सरकारी आवास है तो समस्या होती रहती है लेकिन इन समस्याओं के समाधान के लिए हम लोग लगातार प्रयासरत हैं।