रविवार सुबह पटना के मनेर थाना परिसर से एक चौंकाने वाली और झकझोर देने वाली खबर सामने आई। थाने की हाजत में बंद एक आरोपी ने चादर से फांसी लगाकर खुदकुशी की कोशिश की, जिससे पूरे थाने में अफरा-तफरी मच गई। यह घटना उस समय सामने आई जब थाने के भीतर गश्ती कर रहे पुलिसकर्मियों की नजर हाजत में लटके एक बंदी पर पड़ी।
घटना का केंद्र बने आरोपी की पहचान विक्की कुमार के रूप में की गई है, जो किसी मामले में गिरफ्तार होकर हाजत में बंद था। फांसी लगाने के लिए उसने वही चादर इस्तेमाल की जो उसे सोने के लिए दी गई थी। सवाल यह उठता है कि आखिर थाने जैसे सुरक्षित माने जाने वाले स्थान में ऐसा कैसे हो गया?
थाने में मौत का सन्नाटा, बाहर भीड़ का शोर
जैसे ही घटना की जानकारी मनेर थाना परिसर से बाहर निकली, इलाके में सनसनी फैल गई। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग थाने के बाहर जुट गए और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करने लगे। अंदर हाजत में जहां सन्नाटा पसरा था, वहीं बाहर लोग आक्रोशित थे।
थाना परिसर में मौजूद पुलिसकर्मी इस घटना से साफ तौर पर हड़बड़ाए हुए नज़र आए। आनन-फानन में विक्की को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को “गंभीर” बताया है।
इस सनसनीखेज मामले पर जब मीडिया ने मनेर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार और अन्य पुलिसकर्मियों से बात करनी चाही, तो सभी ने चुप्पी साध ली। किसी ने कैमरे के सामने कुछ बोलने से इनकार कर दिया।