North Bihar Heavy Rain: उत्तर बिहार में हो रही तेज बारिश ने न सिर्फ जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है, बल्कि सियासी हलचल पर भी ब्रेक लगा दिया है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण कई बड़े नेताओं की चुनावी योजनाएं धरी रह गईं। तेजस्वी यादव, इमरान प्रतापगढ़ी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जैसे दिग्गज नेताओं की सभाएं मौसम की मार झेल गईं।
तेजस्वी यादव का NDA पर बड़ा हमला.. बिहार को बिहार का बेटा ही चलाएगा, कोई बाहरी नहीं
तेजस्वी यादव का हेलीकॉप्टर खराब मौसम की वजह से अपने निर्धारित गंतव्य तक नहीं पहुंच सका। वे आज बिहारीगंज और आलमनगर में चुनावी रैलियां करने वाले थे, लेकिन आसमान से बरसते पानी ने सारा समीकरण बिगाड़ दिया। तेजस्वी को मजबूरन गौरा बौराम में उतरना पड़ा, जहां बारिश की तीव्रता और बढ़ गई। भारी वर्षा के चलते हेलीकॉप्टर को सुरक्षित उतारने में भी दिक्कत आई और सुरक्षा कारणों से उनके कार्यक्रम स्थगित करने पड़े।
इसी बीच कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी भी बारिश में फंस गए। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपनी स्थिति साझा करते हुए लिखा कि वे पिछले एक घंटे से पूर्णिया एयरपोर्ट पर हैं, लेकिन लगातार बारिश की वजह से हेलीकॉप्टर को टेकऑफ की अनुमति नहीं मिल पा रही। इमरान ने यह भी बताया कि पटना में राहुल गांधी और भूपेश बघेल का हेलीकॉप्टर भी खराब मौसम के कारण नहीं उड़ सका। उन्हें रोसड़ा, समस्तीपुर और गोपालगंज जाना था, लेकिन सभी इलाकों में बारिश ने उड़ानों को रोक दिया है।
वहीं छपरा में भी मौसम की मार से चुनावी रण प्रभावित हुआ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बुधवार को प्रस्तावित चुनावी कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। भाजपा प्रत्याशी छोटी कुमारी के समर्थन में फकुली गांव में सभा होनी थी, लेकिन कार्यक्रम से दो घंटे पहले ही तेज बारिश शुरू हो गई। मैदान और हेलीपैड कीचड़ से भर गए, जिससे हेलीकॉप्टर को न उतरने की अनुमति मिली और सुरक्षा कारणों से कार्यक्रम रद्द कर दिया गया।
हालात ऐसे थे कि जिस हेलीपैड पर राजनाथ सिंह का हेलीकॉप्टर उतरना था, वहां जलभराव हो गया। फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस जैसी गाड़ियाँ भी कीचड़ में फंस गईं। कर्मियों ने बड़ी मुश्किल से पानी निकालकर वाहनों को बाहर निकाला। साफ है कि बिहार के कई हिस्सों में मौसम ने राजनीतिक तापमान को ठंडा कर दिया है, जिससे चुनावी प्रचार-प्रसार की गति धीमी पड़ गई है।






















