Bihar SIR: बिहार में विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है। बुधवार (23 जुलाई) को मानसून सत्र का तीसरा दिन है। मॉनसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार (22 जुलाई, 2025) को कार्यवाही शुरू होते ही महागठबंधन के विधायकों का भारी हंगामा देखने को मिला। मतदाता पुनरीक्षण और कानून व्यवस्था को लेकर विपक्षी विधायक अपने हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर वेल में पहुंच गए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
Bihar DGP Vinay Kumar: अब मीडिया के लिए आसान नहीं होगा पुलिस की ‘बाइट’ लेना.. आदेश जारी
नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने एसआईआर पर सदन में विशेष चर्चा की मांग की है। उन्होंने कहा कि पुनरीक्षण प्रक्रिया बंद होनी चाहिए। वे अपनी इस मांग पर अड़े हुए हैं। इसे देखते हुए सदन में आज भी हंगामे के आसार हैं। आज भी सत्र शुरू होने से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तीखे तेवर दिखाए हैं। तेजस्वी यादव ने मतदाता पुनरीक्षण को लेकर एक्स पर पोस्ट किया है।
Tej Pratap Yadav ने महुआ से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया, तेजस्वी के साथियों को जयचंद बताया
उन्होंने लिखा है- मत का अधिकार छिनने नहीं देंगे। संविधान की हत्या होने नहीं देंगे। किसी का वोट कटने नहीं देंगे। चुनाव आयोग की मनमानी चलने नहीं देंगे। बीजेपी सरकार के इशारे पर चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण की आड़ में मतदान के अधिकार एवं लोकतंत्र पर किए जा रहे हमले के विरुद्ध बिहार में इंडिया गठबंधन के साथियों ने सदन में प्रदर्शन किया।