पटना के प्रतिष्ठित नोट्रे डेम एकेडमी में मंगलवार को रक्षाबंधन का एक विशेष आयोजन हुआ, जहां कक्षा तीन की छात्राओं ने समाज के रक्षकों – पुलिस अधिकारियों और परिवहन कर्मियों को राखी बांधकर उनके प्रति आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नन्हें बच्चों में सामाजिक जिम्मेदारी और सम्मान की भावना विकसित करना था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महिला IPS अधिकारी सुश्री दिक्षा सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। ट्रैफिक डीएसपी श्री अजीत कुमार, डीएसपी सचिवालय श्रीमती अनु कुमारी, फुलवारीशरीफ के डीएसपी श्री सुशील कुमार और लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी श्री कृष्ण मुरारी ने बच्चों के स्नेह को स्वीकार किया। इस दौरान परिवहन विभाग के कर्मियों को भी राखी बांधी गई, जो दैनिक जीवन में सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं।
“नारी सिर्फ संरक्षित नहीं, संरक्षक भी है”
पीटीए अध्यक्ष डॉ. स्मृति पासवान ने इस पहल को सराहते हुए कहा कि यह आयोजन समाज को संदेश देता है कि नारी सिर्फ संरक्षित ही नहीं, बल्कि संरक्षक भी हो सकती है। स्कूल की हेडमिस्ट्रेस सिस्टर मेरी हेमा और प्रिंसिपल सिस्टर मेरी नेहा के मार्गदर्शन में हुए इस कार्यक्रम में पीटीए सदस्यों ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।
पेड़ों को राखी बांधकर किया वृक्षाबंधन
कार्यक्रम का सबसे अनूठा पहलू रहा वृक्षाबंधन की परंपरा। छात्राओं और अतिथियों ने स्कूल परिसर में पेड़ों को राखी बांधकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। यह पहल बच्चों में प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देती है।