मुंबई/मनमाड: भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधाओं को लेकर लगातार नए प्रयोग कर रहा है। अब तक ट्रेन में चार्जिंग प्वाइंट, एलईडी लाइट्स और आरामदायक सीटों जैसी सुविधाएं आम हो चुकी हैं, लेकिन अब रेलवे एक कदम और आगे बढ़ गया है। ताजा खबर है कि अब ट्रेन में एटीएम मशीन लगाने की तैयारी शुरू हो चुकी है!
पहली बार ट्रेन में एटीएम
मध्य रेलवे (Central Railway) ने इस दिशा में पहला कदम बढ़ाते हुए मुंबई-मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस में प्रायोगिक तौर पर एक एटीएम मशीन स्थापित कर दी है। अधिकारियों के मुताबिक, यह मशीन एक निजी बैंक द्वारा मुहैया कराई गई है और फिलहाल एसी चेयर कार कोच में लगाई गई है।
कहां लगाया गया है एटीएम?
रेलवे ने बताया कि यह एटीएम कोच के पिछले हिस्से में एक क्यूबिकल में लगाया गया है, जहां पहले अस्थायी पेंट्री हुआ करती थी। सुरक्षा के लिहाज से इस हिस्से में एक शटर वाला दरवाजा भी लगाया गया है ताकि चलती ट्रेन में मशीन तक पहुंच सुरक्षित तरीके से हो सके। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने बताया, “यह प्रयोग फिलहाल ट्रायल मोड में है। पंचवटी एक्सप्रेस में यह व्यवस्था शुरू की गई है और यात्रियों की प्रतिक्रिया के आधार पर आगे फैसला लिया जाएगा।”
पंचवटी एक्सप्रेस मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और महाराष्ट्र के मनमाड जंक्शन के बीच चलती है। यह ट्रेन रोजाना सेवा देती है और एक तरफ का सफर लगभग 4 घंटे 35 मिनट में पूरा करती है। फिलहाल यह सुविधा सिर्फ एक ट्रेन तक सीमित है, लेकिन अगर यह प्रयोग सफल होता है तो रेलवे देशभर की प्रमुख ट्रेनों में भी एटीएम सेवा शुरू कर सकता है। इससे यात्रियों को सफर के दौरान नकदी की जरूरत पड़ने पर स्टेशन तक दौड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी।