बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। एनडीए में भले ही कहा जा रहा है कि एकजुटता है और नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे, लेकिन सीएम फेस को लेकर वहां भी रार मची हुई है। पहले हरियाणा के सीएम ने सम्राट चौधरी के लिए आवाज़ उठाई तो अब चिराग पासवान को सीएम बनाये जाने की चर्चा होने लगी है।
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद अरुण भारती ने चिराग पासवान को मुख्यमंत्री बनाए जाने की पुरजोर वकालत की है। उन्होंने कहा कि 2025 का चुनाव सिर्फ सरकार नहीं चुनेगा, बल्कि यह तय करेगा कि अगले 25 सालों में बिहार किस दिशा में आगे बढ़ेगा। अरुण भारती ने कहा कि चिराग पासवान जैसे ऊर्जावान और दूरदर्शी युवा नेता को अगर बिहार की कमान सौंपी जाती है, तो राज्य के विकास की गति तेज होगी। उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं और आम जनता की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व अगर कोई कर सकता है, तो वह चिराग पासवान हैं। उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी जानी चाहिये।
उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार ने अब तक अच्छा काम किया है, लेकिन अब समय है एक नई छलांग लगाने का। इसके लिए राज्य को एक ऐसे युवा नेता की जरूरत है, जिसके पास स्पष्ट विजन और ऊर्जा हो। अरुण भारती के अनुसार, चिराग इस भूमिका के लिए पूरी तरह उपयुक्त हैं।
वक्फ़ ने गरीब मुसलमानों की मदद नहीं की, इसलिए सरकार को लाना पड़ा कानून : राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान
बता दें कि इससे पहले लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा था कि वह बिहार की राजनीति में अपनी सक्रिय भूमिका में आना चाहते हैं। एक धार्मिक स्थल पर दर्शन के दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैं ज्यादा समय केंद्र में नहीं रहना चाहता, मेरा प्रदेश बिहार मुझे बुला रहा है। मेरे पिता केंद्र की राजनीति में ज्यादा सक्रिय रहे थे, लेकिन मेरी प्राथमिकता बिहार है और मैं ज्यादा समय तक केंद्र की राजनीति में नहीं रहना चाहता हूं।