[Team Insider]: मंत्री जीवेश मिश्रा द्वारा पलटूराम कहे जाने पर तेजप्रताप यादव ने पलटवार किया है। तेजप्रताप ने कहा-भकचोन्हर जीवेश मिश्रा तो खुद बहुत बड़ा जोकड दिव्यांग पॉलिटिशियन है। जीवेश मिश्रा सुबाहु और रामसूरतराय मारीचि है।राम और लक्ष्मण करेंगे इन दोनों राक्षसों का वध। 15 लाख नौजवानों के अकॉउंट में देने का झूठा वादा करने वाले चले हैं सत्य और नैतिकता का पाठ सिखाने।।वाह रे सुबाहु और मारीचि
जीवेश ने क्या कहा था
श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा ने विधायक तेजप्रताप यादव को सबसे बड़ा पलटू राम कहा है। कहा, वह सुबह में कुछ बोलते हैं और शाम में फिर पलट जाते हैं। तेजप्रताप के अलावा राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बारे में ही यही बात कही। जीवेश ने तेजस्वी को दिव्यांग पॉलिटिशियन कहा था।