अब सिकिदरी के आस पास के लोगों को बिजली की समस्या से जल्द ही निजात मिलने वाला है। अब पनबिजली परियोजना सिकिदरी हाइडल की दोनों यूनिट से बिजली का उत्पादन शुरू हो गया है। इससे 105 मेगावाट बिजली की आपूर्ति हो रही है। जबकि सिकिदरी हाइडल की दोनों यूनिटों की क्षमता 130 मेगावाट की है। वहीँ स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर के अनुसार 100 मेगावाट से अधिक बिजली मिलने पर झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम के साथ उपभोक्ताओं को भी राहत मिली है। बता दें की सिकिदिरी हाइडल से पीक ऑवर में बिजली की आपूर्ति की जाएगी।
गेतलसूद डैम में सोलर पावर प्लांट लगाने की तैयारी
पीक ऑवर शाम छह बजे से रात्रि के 12 बजे तक का होता है। गर्मी में गेतलसूद डैम में पानी कम होने के कारण सिकिदिरी हाइडल से बिजली का उत्पान बंद था। ज्ञात हो कि सिकिदिरी हाइडल से सबसे कम दर पर बिजली का उत्पादन होता है। एक यूनिट बिजली उत्पादन में 90 पैसे से एक रूपए तक का ही खर्च आता है। अगले तीन महीने तक मॉनसून होने के कारण इससे लगातार बिजली का उत्पादन होते रहेगा। वहीं, गेतलसूद डैम में सरकार सोलर पावर प्लांट लगाने की भी तैयारी कर रही है। इसकी स्वीकृति भी मिल चुकी है।