गिरिडीह: डेमोग्राफी चेंज के मुद्दे पर बाबूलाल मरांडी ने मीडिया से कहा कि घुसपैठ प्रमुख मुद्दों में से एक विषय है। संपूर्ण झारखंड में घुसपैठ के कारण आदिवासियों की आबादी में गिरावट आई है। ये हम सभी के लिए चिंता का विषय है। दूसरी तरफ सनातन हिंदूओं की आबादी में भी बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली। कुल मिलाकर 60 वर्षों में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। बंगाल बांग्लादेश से सटा हुआ है। लोग बांग्लादेश से बंगाल आते हैं और फिर झारखंड आते हैं। अब पानी सर से ऊपर जा रहा है। बता दें झारखंड में बढ़ती मुस्लिम आबादी और घटते आदिवासी जनसंख्या को ही मुद्दा बनाकर इस बार बीजेपी चुनाव लड़ रही। वहीं राजधनवार से बीजेपी प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी ने लगातार रोटी बेटी माटी के लिए मीडिया सोशल मीडिया पर आंदोलन करते नजर आ रहें हैं। संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ और धर्मांतरण पर चिंता जताते हुए बाबूलाल ने कहा कि इस सरकार से कोई अपेक्षा नहीं रहीं इस सरकार को बदलना ही एकमात्र उपाय है।
लोकतंत्र में चुनाव प्रक्रिया पवित्र जिसका अपमान कर रही है भाजपा : शैलेंद्र प्रताप सिंह
तरैया. बिहार में चुनाव आयोग ने मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण अभियान शुरू किया है। इस प्रक्रिया के तहत मतदाताओं...