पटना : राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी तीन दिवसीय प्रवास पर बिहार पहुंची हैं। अपने दौरे के दौरान वह 24 जून को सीतामढ़ी में महिलाओं से जुड़े मामलों की जनसुनवाई करेंगी। इस दौरान वह जिले के डीएम के साथ बैठक कर महिला सुरक्षा और कल्याण से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगी।
ममता कुमारी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्हें राज्य महिला आयोग की ओर से आमंत्रण मिला है और वह बिहार में राज्य महिला आयोग के गठन को लेकर राज्य सरकार को बधाई देती हैं। उन्होंने कहा, यह एक स्वागतयोग्य कदम है, जिससे महिलाओं की समस्याओं के समाधान में तेजी आएगी। उन्होंने सरकार द्वारा वृद्ध महिलाओं और अन्य नागरिकों के लिए पेंशन में की गई वृद्धि की भी सराहना की और इसके लिए महिला आयोग की भूमिका को सराहा।
लालू यादव ही रहेंगे RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष, कल करेंगे नामांकन.. सिद्दीकी ने कहा- सब यही चाहते हैं
ममता कुमारी ने बताया कि महिला आयोग के पास घरेलू हिंसा और साइबर क्राइम से जुड़े सबसे अधिक मामले आ रहे हैं। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा, इन मामलों का निष्पादन नहीं हो पा रहा है, लेकिन राष्ट्रीय महिला आयोग लगातार इस दिशा में कार्य कर रहा है और राज्य स्तर पर भी जागरूकता व कार्रवाई तेज करने की जरूरत है। जनसुनवाई के दौरान महिलाओं की समस्याओं को सीधे सुना जाएगा और उनके निराकरण के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए जाएंगे।
बिहार महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष मंजू प्रकाश ने नीतीश सरकार पर बड़ा गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हड़बडी में महिला आयोग का गठन किया है। जिसको भी महिला आयोग में जगह मिली है उसको महिलाओं से कुछ लेना देना नहीं है। महिलाओं की गरीबी के बारे में पता नहीं है। कोटा पर बैठने वाले महिलाओं को नीतीश कुमार ने महिला आयोग के मेंबर बनाया है। जब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सत्ता थी उसी समय महिला आयोग का गठन हुआ था। उस महिला आयोग के हम पहले चेयरपर्सन थे।