दिल्ली चुनाव (Delhi Election) की मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में भाजपा बहुमत के आंकड़े को भी पार कर चुकी है। दिल्ली में मिल रही करारी शिकस्त को लेकर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को रोस्ट करते हुए सोशल साइट एक्स पर एक GIF पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा- “और लड़ो आपस में”।
‘दिल्ली में बनेगी बीजेपी की सरकार… कांग्रेस चुनाव में गड़बड़ी का रोएगी रोना’
उमर अब्दुल्ला ने जो GIF पोस्ट शेयर किया है, वह महाभारत सीरियल का एक छोटा सा क्लिप है, जिसमें एक ऋषि-मुनि “और लड़ो, जी भर के लड़ो, समाप्त कर दो एक दूसरे को।” कहते हुए दिख रहे हैं। GIF के टेक्स्ट में भी यहीं बात लिखी गई है। इस संदेश को उमर अब्दुल्ला ने अपने पोस्ट में रेखांकित किया है।
मालूम हो कि, दिल्ली में गठबंधन करके लोकसभा चुनाव लड़ने के बावजूद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव अलग-अलग लड़ने का फैसला किया। दोनों दलों के नेता एक-दूसरे पर हमला करने से भी नहीं चूके, यहां तक कि एक-दूसरे पर भाजपा की “बी-टीम” होने का आरोप भी लगाया। हरियाणा में कांग्रेस को मिली करारी हार के बावजूद दोनों दलों ने अपने अतीत से कुछ नहीं सीखा और गठबंधन न करने का फैसला किया।