Insiderlive: कोरोना की दूसरी लहर से बेहाल हुए अमेरिका में अब ओमिक्रॉन का संक्रमण बेकाबू हो गया है। इस बार यहां के बच्चे तेजी से बीमार पड़ रहे हैं। अस्पताल में कोरोना मरीजों की संख्या में चार गुना बढ़ोतरी हुई है, जिसमें से आधे बच्चे हैं।
व्हाइट हाउस ने कोरोना टेस्टिंग की कमी को जल्द ही पूरा करने का आदेश दिया है। यहां बीते 7 दिनों से हर दिन 1.90 लाख मरीज मिल रहे हैं। महामारी विशेषज्ञ एंथनी फाउची ने कहा है कि टेस्टिंग बढ़ाने पर हमारा फोकस है। इसके अलावा बच्चों के टीकाकरण पर स्वास्थ्य विभाग जोर दे रहा है।
भारत में ही एक हफ्ते में ओमिक्रॉन के मामले बढ़े हैं। अब इस वैरिएंट का संक्रमण 19 राज्यों में पहुंच चुका है। कुल संक्रमितों की संख्या 578 हो गई है। सबसे ज्यादा संक्रमित दिल्ली में हैं। यहां 142 लोगों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। महाराष्ट्र में 141, केरल में 57, राजस्थान में 43, तेलंगाना में 34, तमिलनाडु में 34 और कर्नाटक में 31 मरीज हैं।
मध्य प्रदेश में 9 संक्रमितों की पहचान हुई है। इसीतरह पश्चिम बंगाल में 6, हरियाणा में 4, ओडिशा में 4, चंडीगढ़ में 3, जम्मू-कश्मीर में 2, हिमाचल प्रदेश में 1, लद्दाख में 1 और उत्तराखंड में एक मरीज मिला है।
वहीं, पिछले 24 घंटे में देश भर में कोरोना के 6531 नए मरीज मिले हैं। अब कुल संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 47 लाख 93 हजार 333 हो गई है। हालांकि सक्रिय मरीज 75841 ही हैं। राहत की बात है कि 24 घंटे में 7141 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।