पटना: रंगों के उल्लास और आपसी सौहार्द्र के पर्व होली के अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व विधान पार्षद व भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रो. रणबीर नंदन के बीच एक आत्मीय भेंट हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रो. रणबीर नंदन को स्नेहपूर्वक आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
बिहार के पांच जिलों को दी गई 724 करोड़.. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा होंगे कई काम
पटना के मुख्यमंत्री आवास में आयोजित इस मुलाकात में रंगों और खुशियों का माहौल देखने को मिला। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जो अपने सादगीपूर्ण व्यवहार और आत्मीयता के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने प्रो. रणबीर नंदन के प्रति विशेष स्नेह व्यक्त किया।
प्रगति यात्रा के दौरान घोषित सिंचाई और बाढ़ की योजनाओं को जल्द पूरा कराएं : संतोष कुमार मल्ल
रणबीर नंदन ने मुख्यमंत्री से आशीर्वाद लेते हुए कहा कि नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार ने विकास की एक नई इबारत लिखी है। उनकी नीतियां समाज के हर वर्ग को जोड़ने और आगे बढ़ाने के लिए समर्पित रही हैं।