देवघर: अपने झारखंड दौरे के दौरान कार्तिक पुर्णिमा के शुभ अवसर पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने देवधर जाकर बाबा बैधनाथ के चरणों में अपनी हाजिरी लगाई। अनुराग ने इस मौके पर मीडिया मित्रों से बात करते हुए कहा, हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बाबा बैद्यनाथ के दर्शन करने का सौभाग्य मिला। आज भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती भी है। आज पूरा देश जनजातीय गौरव दिवस मनाएगा लेकिन हमारी कामना है कि बाबा बैद्यनाथ हमें उस बीमारी से मुक्ति दिलाएं जो भगवान बिरसा मुंडा की धरती झारखंड को लगी है। यह बीमारी है लैंड जिहाद, लव जिहाद की, जिसके जरिए जमीन और जनसंख्या दोनों का संतुलन बिगाड़ा जा रहा है। घुसपैठिए आदिवासियों के रोजगार पर भी कब्जा कर रहे हैं और हमारी कामना है कि हम इन घुसपैठियों की बीमारी से मुक्ति पाएं जो यहां के जल, जंगल और जमीन पर कब्जा कर रहे हैं।
लोकतंत्र में चुनाव प्रक्रिया पवित्र जिसका अपमान कर रही है भाजपा : शैलेंद्र प्रताप सिंह
तरैया. बिहार में चुनाव आयोग ने मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण अभियान शुरू किया है। इस प्रक्रिया के तहत मतदाताओं...