मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक बेहद दुखद सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। नैनीताल से घूमकर लौट रहे चार दोस्तों की कार को एक कंटेनर ट्रक ने इतनी जोरदार टक्कर मारी कि कार का ताला बंद हो गया और सभी अंदर फंस गए। इस भयानक हादसे में दो युवतियों, सिमरन (18 साल) और शिवानी (25 साल), की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक, राहुल और संजू, बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के अनुसार, यह हादसा थाना मूढापांडे क्षेत्र में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर देर रात करीब 12 बजे हुआ। नैनीताल से हरियाणा के रोहतक लौट रहे ये चारों दोस्त अपनी वरना कार में सवार थे।
कार को साइड से मोड़ते वक्त अचानक सामने से आए सीमेंट के पाइपों से लदे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार लोग बाहर निकलने के लिए तड़पते रहे, लेकिन लॉक बंद होने की वजह से वे फंस गए। पुलिस ने जांच में चौंकाने वाला खुलासा किया। बताया गया कि कार चालक गूगल मैप की मदद से दिल्ली जाने की कोशिश कर रहा था। मुरादाबाद बाईपास की ओर मुड़ते समय गूगल मैप के गलत रास्ते या रॉन्ग साइड की वजह से कार ट्रक के सामने आ गई, जिसके बाद यह भीषण टक्कर हुई।
हादसे में दोनों युवतियों की जान चली गई, जबकि घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मुरादाबाद के एसपी सिटी कुमार राम विजय ने बताया कि चारों लोग नैनीताल से रोहतक लौट रहे थे। हादसे में मृत सिमरन और शिवानी के शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं, गूगल मैप पर शॉर्टकट रास्ता दिखाने और कार के रॉन्ग साइड पर होने की बात भी सामने आई है। हालांकि, यह जांच का हिस्सा है और पूरी पड़ताल के बाद ही हादसे की असल वजह साफ हो पाएगी।