[Team Insider]: सारण जिला (Saran) के मकेर और अमनौर थाना क्षेत्र के गांव में जहरीली शराब (Spurious Liquor) पीने से आधा दर्जन लोगों के मरने की खबर के फैलने के बाद सिवान जिला के दरौली से विधायक सत्यदेव राम पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे। स्थानीय प्रशासन के दावों के उलट मृतक के परिजन की शराब पीने से तबियत बिगड़ने के बाद इलाज के क्रम में मौत होने का दावा कर रहे हैं।
अमनौर थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी ईशा मियां की मौत बुधवार को अमनौर स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के दौरान हो गया। परिजनों ने बताया कि ईशा मियां शराब पीकर बेसुध पड़े थे। पेट में दर्द के साथ उल्टी कर रहे थे। जब उन्हें पता चला तो ईशा मिया को लेकर लोग अस्पताल पहुंचे हैं और वहां उनका इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मौत की सूचना पर दरौली विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली तो वह रामनाथ राय के गांव अमनौर थाना क्षेत्र के नरसिंह भानपुर पहुंचे। परिजनों ने बताया कि शराब पीने के बाद हालत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें स्थानीय चिकित्सक को दिखाया गया लेकिन उनकी मौत हो गई।
विधायक ने कहा कि जिला के एसपी और थानेदार अविलंब दोषियों को पकड़े। बहरहाल जिला के आलाधिकारी डीएम और एसपी इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं जबकि एसडीपीओ मढ़ौरा इंद्रजीत बैठा सत्य को नकारने का प्रयास कर रहे हैं।