बिहार के पुलिस महानिदेशक (DGP) विनय कुमार ने राज्य भर के पुलिस अधिकारियों को लेकर एक अहम आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि अब से किसी भी घटना या मुद्दे पर पुलिस की ओर से मीडिया को बाइट (वक्तव्य) देने का अधिकार केवल पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता को होगा।

DGP द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, “प्रेस एवं मीडिया के लिए पुलिस मुख्यालय स्तर पर अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय बिहार, पटना को पहले से ही प्रवक्ता नामित किया गया है। प्रेस को दी जाने वाली सभी जानकारी ‘प्रेस नोट’ के माध्यम से होगी, जिसे पुलिस प्रवक्ता मीडिया के सामने पढ़कर सुनाएंगे।”
Tej Pratap Yadav ने महुआ से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया, तेजस्वी के साथियों को जयचंद बताया
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि किसी भी स्थिति में अन्य कोई पुलिस पदाधिकारी या कर्मी मीडिया को व्यक्तिगत बाइट नहीं देंगे। सभी महत्वपूर्ण मामलों पर प्रेस नोट पुलिस प्रवक्ता को उपलब्ध कराए जाएंगे, जो DGP के अनुमोदन के बाद ही जारी किए जाएंगे।
इस आदेश से यह सुनिश्चित होगा कि मीडिया को दी जा रही जानकारी सही, संक्षिप्त और आधिकारिक हो। साथ ही, किसी भी बयान को लेकर उत्पन्न होने वाली भ्रांतियों या विवादों से बचा जा सकेगा। पिछले कुछ महीनों में कई घटनाओं में पुलिस अधिकारियों द्वारा दिए गए बयानों पर विवाद खड़ा हुआ था, जिससे विभाग की छवि प्रभावित हुई। इसी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।