पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के बाद भारत ने शब्दों से नहीं, बल्कि गोला-बारूद से जवाब देते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया है। रक्षा मंत्रालय ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (POK) के 9 आतंकवादी ठिकानों पर सटीक और योजनाबद्ध हमला किया है।
पहलगाम हमले का जवाब आतंक के जन्मस्थल पर
यह कार्रवाई पहलगाम में हुए उस आतंकी हमले के जवाब में की गई है, जिसमें 25 भारतीय नागरिकों और एक नेपाली श्रमिक की जान गई थी। यह हमला एक सुनियोजित आतंकवादी साजिश का परिणाम था, जिसकी जड़ें पाकिस्तान के भीतर और POK में मौजूद आतंकी नेटवर्क से जुड़ी थीं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय सेना ने बीती रात करीब 2 बजे यह ऑपरेशन शुरू किया। मुजफ्फराबाद, बहावलपुर और अन्य प्रमुख आतंकी केंद्रों को लक्ष्य बनाया गया। इस हमले में खास ध्यान रखा गया कि कोई आम नागरिक या पाकिस्तानी सैन्य ठिकाना प्रभावित न हो।
वीडियो संदेश और सेना की हुंकार
ऑपरेशन के तुरंत बाद भारतीय सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें लिखा था:
“Ready to Strike, Trained to Win।”
इसके कुछ ही मिनट बाद दूसरा पोस्ट आया: “न्याय पूरा हुआ, जय हिंद।” इन संदेशों ने स्पष्ट कर दिया कि भारत अब आतंक के खिलाफ किसी भी स्तर पर कार्यवाही करने में संकोच नहीं करता।
दर्जनों आतंकी मारे गए, आतंकी ढांचा तहस-नहस
इस सर्जिकल स्ट्राइक में कम से कम 30 आतंकी मारे जाने की पुष्टि हुई है। कई प्रमुख आतंकी ठिकाने ध्वस्त हो चुके हैं। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि यह पूरा अभियान भारत की सैन्य रणनीति और तकनीकी परिपक्वता का उदाहरण है।
सरकार का बयान – अब कोई रियायत नहीं
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि “भारत आतंकवाद के प्रति अब पहले से भी अधिक सख्त रुख अपनाने को तैयार है। हमने यह स्पष्ट कर दिया है कि हर आतंकी हमले का जवाब अब सीमा पार से दिया जाएगा।”
आज होगा विस्तृत खुलासा
रक्षा मंत्रालय ने यह भी बताया कि आज शाम एक प्रेस वार्ता आयोजित की जाएगी जिसमें ऑपरेशन सिंदूर की विस्तृत जानकारी, ग्राफिक्स और सैन्य विजुअल्स के साथ साझा की जाएगी। इससे यह भी स्पष्ट होगा कि भारत की नीति अब रक्षात्मक नहीं, बल्कि आक्रामक और रणनीतिक है।