रांची: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रमाकांत महतो ने प्रदेश में सरकार द्वारा अफीम की खेती को बुलडोजर एवं ट्रैक्टर द्वारा रौंदे जाने को आईवॉश करार दिया है और हेमन्त सरकार को कटघरे में खड़ा करने का प्रयास किया है।श्री महतो ने कहा है कि हेमन्त सरकार विगत पाँच सालों से राज्य एवं जिले के सीमावर्ती इलाकों में सरकार द्वारा संपोषित व संरक्षित गिरोह बनाकर लाखों एकड़ जमीन पर अफीम की खेती कराती रही है।गिरोह के माध्यम से ग्रामीण इलाकों से उगाही का पैसा सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचता है।
पुलिस महकमा से लेकर पूरा सरकारी तंत्र अफीम की खेती करवाने में मिला हुआ है। भाजपा प्रवक्ता रमाकांत महतो ने सरकार के अधीन काम करती ख़ुफ़िया विभाग पर भी सवाल खड़ा करते हुए जवाब मांगा है कि जब लाखों एकड़ जमीन पर अफीम की फसलें लहलहाती हैं तब सरकार का ये खुफिया विभाग क्या कर रहा होता है।जब चीरा लगाकर माल पंजाब, राजस्थान के अलावे अन्य प्रदेशों में चला जाता है उसके बाद सरकार की कुंभकर्णी नींद खुलती है और पुलिस के माध्यम से अफ़ीम की खेती को बुलडोजर व ट्रैक्टर से रौंदवा दिया जाता है।
जो केवल और केवल एक आईवॉश के अलावा और कुछ नहीं है। प्रदेश प्रवक्ता रमाकांत महतो ने कहा है कि सरकार के इशारे पर पुलिस महकमा ग्रामीण क्षेत्रों में गिरोह बनाती है।फिर भोले-भाले किसानों को दिग्भ्रमित कर अफ़ीम की खेती करवाती है।प्रति डिसमिल जमीन के हिसाब पैसों का उगाही भी करती है।श्री महतो ने साफ शब्दों में कहा है कि ये खेती सरकार संपोषित नहीं है तो अबतक सरकार गंभीरता से संज्ञान में लेकर ठोस कदम उठाते हुए कड़ी कार्रवाई क्यों नहीं करती?
सरकार को स्पष्ट करनी चाहिए कि विगत पांच सालों अफीम खेती करने वाले एवं उससे संरक्षण देनेवालों पर क्या -क्या कार्रवाई हुई है। महतो ने कहा है कि एक ओर जहां राज्य बिना नीति बनाकर तम्बाकू गुटखा आदि पर बैन लगा लगाती है वही राजधानी के सटे क्षेत्रों में खुलेआम अफ़ीम की खेती को रोक पाने असमर्थ है।झारखण्ड को नशे के क्षेत्र में पंजाब बनाना चाहती है हेमन्त सरकार।