बिहार विधानमंडल के 11वें दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार विधानसभा पहुंचे। इस दौरान जब सीएम नीतीश कुमार से पत्रकारों ने लालू परिवार के ईडी के समन से जुड़ा सवाल किया तो सीएम ने अपने ही अंदाज में जवाब दिया। सीएम नीतीश ने हाथ जोड़ते हुए कहा कि अरे चलिए.. सब का स्वागत है.. आप को नमन है। नीतीश ने हाथ जोड़ते हुए यह बातें कहीं और फिर मुस्कुराते हुए सीएम विधानसभा के अंदर चले गए।

इधर, विपक्षी सदस्यों ने विधानसभा के बाहर जोरदार हंगामा किया है। हाथों में पोस्टर लेकर आरजेडी, कांग्रेस और वाम दलों के सदस्य नारेबाजी करते दिखे। इस दौरान उन्होंने पुरजोर तरीके से अपनी मांगों को सरकार के समक्ष पेश करने की कोशिश की है। पुरानी पेंशन सिस्टम को लागू करने की मांग को लेकर विपक्ष ने सदन के बाहर हंगामा किया।
Land For Job Scam : ईडी ने लालू यादव को पूछताछ के लिए भेजा समन