Bihar Vidhan Sabha Monsoon Session: बिहार विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होते ही विपक्ष ने सरकार को घेरने की रणनीति तेज कर दी है। चुनाव से पहले बिहार में हो रहे मतदाता सत्यापन को लेकर सदन में आज जोरदार हंगामा देखने को मिला। विपक्ष के शोरगुल के कारण सदन की कार्यवाही कल यानी मंगलवार (22 जुलाई) की सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई है।
Bihar Politics: नीतीश कुमार अपने बेटा को बना दें मुख्यमंत्री.. राबड़ी देवी ने कर दी बड़ी मांग
इस मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सड़क से लेकर सदन तक मोर्चा खोलने की तैयारी कर चुके हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आज विधानसभा परिषद में महागठबंधन विधायक दल की बैठक आयोजित हुई, जिसमें राजद, कांग्रेस और वाम दलों के सभी विधायक शामिल हुए। बैठक में तेजस्वी यादव ने कहा कि यह चुनावी वर्ष है और जनता के मुद्दों पर सरकार को कठघरे में खड़ा करना हमारी जिम्मेदारी है।
Parliament Session LIVE: पहलगाम-बिहार ‘SIR’ मुद्दे पर विपक्ष का जोरदार हंगामा..
उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के सत्यापन को लेकर चुनाव आयोग के फैसले पर बहस होनी चाहिए और इस संबंध में हम विधानसभा अध्यक्ष से औपचारिक सवाल करेंगे। तेजस्वी ने राज्य में बढ़ते अपराध, महंगाई और गरीबों के सवाल को लेकर भी सरकार से सदन में जवाब मांगने की बात कही। उन्होंने कहा कि कल से जब सदन की कार्यवाही शुरू होगी, इन सभी मुद्दों को उठाया जाएगा।