भारत से अमेरिका भेजे जाने वाले सामानों पर आज से 25% टैरिफ लगेगा। वहीं, 25% एक्सट्रा टैरिफ 27 अगस्त से लागू होगा। इससे अमेरिकी बाजार में भारतीय सामान महंगे हो जाएंगे और डिमांड कम हो सकती है। ऐसे में अब व्यापारी दुनिया के अन्य बाजारों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा सकते हैं। अमेरिका भारत से 7.35 लाख करोड़ का सामान (फार्मास्यूटिकल, टेलीकॉम डिवाइस, ज्वेलरी, पेट्रोलियम और कपड़े ) आयात करता है।
राहुल गांधी ने बुधवार को रूसी तेल खरीदने पर भारत पर 25% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने के लिए अमेरिका की आलोचना की। साथ ही इसे भारत सरकार को अनुचित व्यापार समझौते के लिए धमकाने के लिए इकोनॉमिक ब्लैकमेल करार दिया। सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए लिखा कि पीएम को अपनी कमजोरी को भारतीय लोगों के हितों पर हावी नहीं होने देना चाहिए। राहुल का यह बयान अमेरीकी प्रेसिडेंट ट्रम्प के भारत पर 25% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने के ऐलान के बाद आया है।
भारत पर 25% टैरिफ आज से लागू.. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने धमकी भी दी !
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा रूसी तेल की खरीद पर भारत पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाने पर कहा, इस टैरिफ से हमारी दवाई उद्योग समाप्त हो जाएगी। पीएम मोदी निर्णय ले कि यहां से जो दवाई अमेरिका के पास सप्लाई होती है उसे बंद कर दे।”
समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा रूसी तेल की खरीद पर भारत पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाने पर कहा, “ये ठीक नहीं है उनके इस धमकी से हमारे देश की अर्थव्यवस्था, विकास, देश में अनेकता में एकता का सूत्र है वो कमजोर होने वाला नहीं है। ट्रंप को कही न कही से बहुत बड़ी गलतफहमी है। मैं चाहता हूं कि सरकार इनके खिलाफ चेतावनी और निंदा का प्रस्ताव सदन में पेश करें और उन्हें चेतावनी दी जाए कि हमारे झंडे की दुनिया में शान है और पहचान है तो हमें किसी भी प्रकार की धमकी न दें।”
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा रूसी तेल की खरीद पर भारत पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाने पर कहा, ” भारत पर ये आर्थिक बोझ जो ट्रंप ने लादा है हम इसका विरोध करते हैंक्योंकि इससे जो हमारा निर्यात होता था वो प्रभावित होगा…हम सिर्फ इतना कहना चाहते हैं कि अमेरिका ने जो टैरिफ लगाया है इसे वापस ले।’
तेजस्वी यादव बनेंगे बिहार के सीएम, NDA सरकार का जाना तय.. तेज प्रताप यादव ने दे दिया आशीर्वाद
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा रूस से तेल खरीद पर भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने पर समाजवादी पार्टी सांसद रामगोपाल यादव ने कहा, “वह वैश्विक अर्थव्यवस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। इन टैरिफ से प्रभावित देशों को रणनीति बनानी होगी। भारत में अमेरिकी आयात हमारे अमेरिका को निर्यात से ज़्यादा है, लेकिन कई चीज़ें ऐसी हैं जिनके लिए हमें दूसरे बाज़ार तलाशने होंगे। एक समय था जब भारतीय कपड़ा वैश्विक बाज़ारों में छा जाता था, लेकिन श्रीलंका, बांग्लादेश और वियतनाम कपड़ा निर्यात में हमसे आगे निकल गए।
हमें अपनी गुणवत्ता बनाए रखनी होगी और यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारे कूटनीतिक रास्ते खुले रहें। अगले साल अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के चुनाव होने हैं। डोनाल्ड ट्रंप के इन हरकतों की वजह से रिपब्लिकन हार जाएंगे और फिर वह अपनी मनमानी नहीं कर सकता। हमें अपने लिए व्यवस्था खुद करनी होगी। यह अच्छी बात है कि प्रधानमंत्री चीन जा रहे हैं और अजीत डोभाल को रूस भेजा गया है।”






















