I.N.D.I.A की दो दिवसीय बैठक से पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात की। इस दौरान पीएम पद के उम्मीदवार को लेकर जब तेजस्वी से सवाल किया गया, तो तेजस्वी ने बिना नाम लिए हुए कहा कि हमारा पीएम उम्मीदवार जो कोई भी होगा पीएम नरेंद्र मोदी से ज्यादा ईमानदार होगा और उनसे ज्यादा सच्चा होगा। तेजस्वी ने आगे कहा कि जनता की मांग पर गठबंधन बना है देश की जनता चाहती थी कि हम गठबंधन बनाए। विपक्षी दल सांप्रदायिक ताकतों से लड़ने के लिए हम एक साथ आए,और सभी को पता है कि पीएम चुनने की प्रक्रिया क्या होती है। सांसद अपना नेता चुनेंगे और जो भी पीएम का उम्मीदवार चुना जाएगा वो पीएम मोदी से अधिक ईमानदार और लोगों के प्रति ज्यादा वफादार होगा।
कोचिंग संस्थानों की अब नहीं चलेगी मनमानी, शिक्षा विभाग शिकंजा कसने की कर रहा तैयारी
एलपीजी की कटौती करना चुनावी स्टंट
वहीं एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती को लेकर तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। तेजस्वी ने कहा है कि यह सभी जानते है कि यह चुनावी स्टंट है और सरकार यह सब आगामी चुनाव को ध्यान में रखकर कर रही है। अगर कोई आपकी जेब से पांच हजार निकाल कर 200 रख दें तो फायदा हुआ या नुकसान। केंद्र सरकार यहीं कर रही हैँ।