JAMSHEDPUR : जमशेदपुर शहर में मानसून ने दस्तक दी है और शहर से सटे ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों के चेहरे खिल उठे थे। लेकिन मानसून के दस्तक के बाद भी मूसलाधार बारिश नहीं होने की वजह से धान के बिचड़े सूखने लगे है। अब किसानों को इस बात की चिंता सता रही है कि वे क्या करेंगे। उन्हें उम्मीद है कि जल्द से जल्द बारिश अच्छी हो तो वे लोग धान की रोपनी समय पर कर सके। बारिश अच्छी नहीं होने की वजह से बाकी सब खेत सूखे हुए हैं। दूसरी तरफ धान के बिचड़े को हरा भरा रखने के लिए लगातार खाद और मोटर के सहारे पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। किसानों का कहना है कि इस महीने के अंतिम तक हम लोग धान की पूरी खेती कर लेते है। मगर बारिश नहीं होने की वजह से रोपनी समय पर शुरू नहीं हो पा रही है।
जेल में बड़ी लापरवाही: अतीक अहमद के बेटे अली के पास से 1100 रुपये नकद बरामद, डिप्टी जेलर और वार्डन सस्पेंड
प्रयागराज : नैनी सेंट्रल जेल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां माफिया डॉन और पूर्व सांसद अतीक...