कड़कड़ाती ठंड के बीच पटना जिले के धनरूआ प्रखंड स्थित बीर गांव में पब्लिक अवेयरनेस फॉर हेल्थफुल एपरोच फॉर लिविंग (पहल) संस्था द्वारा 50 जरूरतमंद और निर्धन बुजुर्ग ग्रामीणों के बीच कंबल वितरित किए गए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ठंड से राहत प्रदान करना और बुजुर्गों के जीवन में थोड़ी गर्माहट लाना था।
कार्यक्रम का नेतृत्व संस्था के चिकित्सा निदेशक एवं वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. दिवाकर तेजस्वी और वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. किरण शरण ने किया। दोनों ने अपनी मौजूदगी से न केवल कार्यक्रम को प्रोत्साहित किया, बल्कि बुजुर्गों को यह भी आश्वासन दिया कि “पहल” उनके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
डॉ. किरण शरण ने इस मौके पर कहा कि “समाज के वंचित वर्गों की मदद करना हमारा कर्तव्य है। ऐसे कार्यक्रम हमें उनके संघर्षों को करीब से समझने और उनकी सहायता करने का अवसर देते हैं।” वहीं, डॉ. तेजस्वी ने कहा, “पहल का उद्देश्य हर जरूरतमंद तक पहुंचना और उनकी समस्याओं का समाधान करना है। यह कंबल वितरण इसी दिशा में एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण प्रयास है।”
कार्यक्रम के दौरान कंबल पाकर बुजुर्गों के चेहरे पर संतोष और खुशी साफ दिखाई दे रही थी। उन्होंने “पहल” संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी ऐसे प्रयास जारी रहेंगे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पवन कुमार साव, निशीथ कुमार, नीरज कुमार और गौरव कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने पूरे आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न करने में सक्रिय योगदान दिया।