चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी इस बार पाकिस्तान कर रहा है, लेकिन टूर्नामेंट शुरू होते ही 6 दिन के अंदर पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुकी है। दूसरी तरफ टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेल रही है। पाकिस्तान भले हार गई, लेकिन खेल प्रशंसकों पर क्रिकेट का खुमार छाया हुआ है। इस दौरान पाकिस्तान के लाहौर स्टेडियम में एज अजब नजारा देखने को मिला। भारत का झंडा लहराने पर एक पाकिस्तानी फैन को बदसलूकी करके उसको मैदान से बाहर कर दिया गया।

लाहौर स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच के दौरान का ये वीडियो लग रहा है। इस वीडियो में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के झंडे भी देखने को मिल रहे हैं। मैच के दौरान स्टेडियम में एक पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसक को भारत का झंडा लहराते हुए देखकर सिक्योरिटी गार्ड तुरंत उस शख्स के पास आते है और उसके कपड़े पकड़कर खींचने लगते हैं। हालांकि वहां और लोगों के हाथ में भी दूसरे देशों के झंडे थे, लेकिन भारत का झंडा लहराने वाला ‘देशद्रोही’ हो गया। बाद में भारत का झंडा लहराने वाले फैन को स्टेडियम से बाहर ले जाया जाता है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
ICC Rankings: चैंपियंस ट्रॉफी के पहले बाबर को लगा झटका ! गिल बने दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है, पाकिस्तान टीम को अपने दोनों ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। पहले न्यूजीलैंड और फिर भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी, जिसके बाद पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई है।