[Team insider] पलामू-लातेहार सीमा पर प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन JJMP(झारखंड जनमुक्ति परिषद) और TPC(तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) के बीच मंगलवार की सुबह मुठभेड़ हुई। दोनों ओर से ताबड़तोड़ सैकड़ों राउंड राउंड गोलियां चली। हालांकि इस मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की अभी तक सूचना नहीं है। बाद में कमजोर पड़ने पर टीएसपीसी का दस्ता जंगल में भाग निकला। वहीं यह दावा भी किया जा रहा है कि इलाके में वर्चस्व को लेकर दोनों उग्रवादी संगठन आमने-सामने आ गए।
पुलिस मामले पर नजर रख रही है नजर
सूचना के बाद पुलिस टीम को वेरिफिकेशन के लिए मौके पर भेजा गया है। पलामू रेंज के डीआईजी राजकुमार लकड़ा ने बताया कि सुबह के समय पांकी-मनिका थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में गोली चलने की सूचना मिली। पुलिस टीम को स्थिति स्पष्ट करने के लिए मौके पर भेजा गया है। पुलिस मामले पर नजर रखी गयी है।
जेजेएमपी की संख्या 20 से 25 लोग थे
मिली जानकारी के अनुसार जेजेएमपी दस्ता का नेतृत्व गणेश लोहरा और प्रमोद सिंह कर रहा था, वही टीएसपीसी को गोविंद जी लीड कर रहा था। जेजेएमपी की संख्या 20 से 25 लोग थे, जबकि टीएसपीसी की 10 से 12 की संख्या थी। गोलीबारी पलामू के पांकी और लातेहार के मनिका थाना के सीमा डोंकी व कोलडीहा के बीच हुई।
करीब 45 मिनट तक अंधाधुंध हुई फायरिंग
दरअसल, टीएसपीसी की टोह लेते हुए जेजेएमपी का दस्ता इरगु के चनवार जंगल में पहुंचा था। इधर, पगार के जंगल में टीएसपीसी का दस्ता पहले से जमा हुआ था। जेजेएमपी के दस्ता को देखकर टीएसपीसी की ओर से पहले फायरिंग शुरू की गयी। बाद में दोनों ओर से करीब 45 मिनट तक अंधाधुंध फायरिंग हुई। दोनों ओर से 300 से 400 राउंड गोलियां चलने की सूचना दी गयी है।