[Team insider]राष्ट्रीय जनता दल के केंद्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पलामू प्रवास पर हैं. मेदिनीनगर के सर्किट हाउस के एक कमरे में लालू यादव रुके हुए हैं. उसी कमरे में मंगलवार की सुबह लगे एक वॉल फैन में आग लग गई. चिंगारी जैसी आग की घटना हुई. उस वक्त लालू यादव डाइनिंग टेबल पर नाश्ता कर रहे थे. जैसे ही चिंगारी निकली सेवादारों ने तत्काल उस कमरे की बिजली कटवा दी और जलते पंखे को वहां से निकाल कर बाहर कर दिया. जिस वक्त यह घटना घटी उस कमरे में लालू यादव मौजूद नहीं थे. लालू प्रसाद यादव को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है.
आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला में होगी पेशी
बताते चलें कि राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव तीन दिवसीय दौरे पर पलामू आए हुए हैं. मंगलवार को उन्हें कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं से मुलाकात करनी है , जबकि 8 जून को लालू प्रसाद यादव पलामू व्यवहार न्यायालय में पेश होंगे. वर्ष 2009 के आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में लालू प्रसाद यादव की कोर्ट में पेशी होगी. गढ़वा जिले में चुनाव प्रचार के दौरान लालू प्रसाद यादव, उनके पायलट सहित अन्य के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया गया था.