Palash Mucchal–Smriti Mandhana: बॉलीवुड सिंगर पलक मुच्छल के भाई और जाने-माने संगीतकार पलाश मुच्छल और भारतीय क्रिकेट टीम की स्टार बैटर स्मृति मंधाना की शादी इस साल चर्चा का सबसे बड़ा विषय थी। करीब पांच साल पुराने रिश्ते को शादी के बंधन में बदलने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी थी। सांगली में 23 नवंबर को दोनों की शाही शादी होनी थी। हल्दी, मेहंदी और संगीत के रंग जम चुके थे और परिवारों में खुशी की गूंज थी। लेकिन 23 नवंबर की सुबह आई एक खबर ने इस खुशियों भरे माहौल को अचानक थाम दिया—स्मृति के पिता की तबीयत गंभीर रूप से बिगड़ने के चलते शादी को स्थगित करने का फैसला हुआ।
शादी रुके जाने के बाद मीडिया में कई तरह के कयास लगने लगे। इन्हीं अटकलों के बीच रेडिट पर शेयर हुई एक चैट ने मामले को एक नया मोड़ दे दिया। मैरी डी कोस्टा नाम की एक लड़की के कथित स्क्रीनशॉट्स सामने आए, जिनमें पलाश मंधाना संग रिलेशनशिप में होते हुए भी उससे लगातार फ्लर्ट करते दिखाई दे रहे थे और उसे अलग से मिलने के लिए कहते नजर आए। इन चैट्स के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर पलाश को लेकर सवाल और आरोपों की बाढ़ आ गई।

स्थिति तब और उलझ गई जब यह दावा भी सामने आया कि शादी की तैयारियों के दौरान पलाश का एक कोरियोग्राफर संग अफेयर चल रहा था। लगातार बढ़ते विवाद, आलोचनाओं और गॉसिप्स ने पूरे मामले को और पेचीदा बना दिया।
आखिरकार इस पूरे विवाद में चुप्पी तोड़ते हुए पलाश मुच्छल ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट शेयर कर रिश्ते के टूटने की पुष्टि कर दी। उन्होंने लिखा कि वे अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने और रिश्ते से पीछे हटने का निर्णय ले चुके हैं। पलाश ने कहा कि अफवाहों पर यकीन कर लोगों द्वारा की गई ट्रोलिंग और आरोपों ने उन्हें गहरी चोट पहुंचाई है, जबकि उनके लिए यह रिश्ता हमेशा पवित्र था।
उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि उनके खिलाफ कोई भी झूठी कहानी या अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ उनकी टीम सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी और मानहानि का मुकदमा दायर करने से भी पीछे नहीं हटेगी। पोस्ट में उन्होंने उन लोगों के प्रति आभार जताया, जो इस मुश्किल समय में उनके साथ खड़े रहे।
















