पूर्णिया सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण कर एक बार फिर स्वास्थ्य व्यवस्था में चल रही खामियों को बेनकाब कर दिया। मेडिकल कॉलेज की अधूरी इमारत और अव्यवस्थित व्यवस्था को देखकर वे खासे नाराज़ दिखे। दौरे के दौरान उन्होंने साफ कहा कि अब पूर्णिया की जनता को लटकती योजनाओं और आधे-अधूरे निर्माण कार्यों की कीमत नहीं चुकानी पड़ेगी।
पूर्णिया में JMCH का निरीक्षण करने पहुंचे सांसद पप्पू यादव.. बोले- 6 महीने में सुधार देंगे
निरीक्षण के दौरान सामने आया कि मेडिकल कॉलेज की नई बिल्डिंग का हैंडओवर अब तक संवेदक द्वारा विभाग को नहीं किया गया है। इस पर पप्पू यादव ने संवेदक से फोन पर बात की और तीखा एतराज़ जताते हुए कहा कि यदि बिल्डिंग हैंडओवर में और देरी हुई, तो प्रशासनिक स्तर पर ताला तोड़कर भी मेडिकल सेवाएं शुरू करा दी जाएंगी। संवेदक की तरफ से यह तर्क दिया गया कि सरकार के पास 65 करोड़ रुपये की राशि अभी बकाया है, जिस पर पप्पू यादव ने स्पष्ट कहा कि यह संवेदक और सरकार का आपसी मामला है, लेकिन उस विवाद की कीमत पूर्णिया की जनता नहीं चुकाएगी। उन्होंने संवेदक से तुरंत बिल्डिंग सौंपने की मांग की।
बिहार में NDA सरकार को समर्थन देगी AIMIM.. ओवैसी ने रखी ये शर्त !
पप्पू यादव ने हॉस्पिटल में मौजूद चिकित्सकों से भी विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि पूर्णिया का मेडिकल सेक्टर लंबे समय से उपेक्षा का शिकार रहा है और इस स्थिति को बदलना अब उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि आने वाले छह महीनों में स्वास्थ्य व्यवस्था में बड़ा परिवर्तन दिखेगा, जिसे आम जनता प्रत्यक्ष रूप से महसूस करेगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पूर्णिया में सस्ती दरों पर आधुनिक जांच सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए वह जल्द ही एक लो-कॉस्ट डायग्नोस्टिक सेंटर शुरू करने जा रहे हैं, जिससे मरीजों का आर्थिक बोझ कम होगा और गुणवत्तापूर्ण जांचें आसानी से मिल सकेंगी।






















