शिवदीप लांडे पर निशाना साधते हुए पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा कि बिहार ‘डगरा का बैगन’ नहीं है। यहां लांडे, पांडे, चांडे नहीं चलेंगे। उन्होंने कहा कि यहां किसी की कृपा से राजनीति नहीं चलती है। पप्पू यादव ने ये बातें एक निजी चैनल पर कहीं। वहीं प्रशांत किशोर पर भड़ास निकालते हुए पप्पू यादव ने उन्हें बहरूपिया बताया। पीके पर निशाना साधते हुए पप्पू ने कहा कि वह बीजेपी की बी टीम बनकर काम कर रहे हैं, जिसे बिहार की जनता ने भी देख लिया है और समझ लिया है।
पूर्णिया सांसद ने आगे कहा कि प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को ‘धर्मपिता’ कहा था, वह अब उनके ‘श्राद्ध’ की बात करता है। 2015 से पहले नीतीश कुमार तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके थे, तब भी क्या इन्होंने ही उन्हें बनाया था? बिहार में पैसे और ब्लैकमेल की राजनीति नहीं चलेगी। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर असफल हो जाएंगे। इतना ही नहीं पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव पर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अब लालू प्रसाद यादव की आरजेडी नहीं रही। अब वे अहंकार में रहते हैं।
तेजस्वी को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री बनने की जल्दी है। वे मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, लेकिन एनडीए को हराना नहीं चाहते। इससे पहले पप्पू यादव ने महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद के लिए तेजस्वी यादव की दावेदारी को खारिज कर चुके हैं। सीएम पद के लिए पप्पू यादव ने कहा था कि महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद के लिए 40 नेता दौड़ में हैं और मैं खुद मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर पहले ही अपना रुख स्पष्ट कर चुकी है। इस पर अंतिम निर्णय पार्टी और शीर्ष नेतृत्व ही लेगा।
वहीं पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जो बिहार के दौरे पर दरभंगा आ रहे हैं। उनसे बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा मांगा, कोसी और सीमांचल के लिए विशेष पैकेज की मांग की, सहरसा में एम्स की मांग की, साथ ही कोसी सीमांचल जो बाढ़ से हर साल प्रभावित होते हैं उसके रोकथाम के लिए विशेष मांग की है, साथ ही पूर्णिया में हाई कोर्ट का ब्रांच एवं पूर्णिया को उप राजधानी का दर्जा देने की मांग की हैं। उन्होंने कहा कि यदि मांगों को पूरा नहीं किया तो आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में कोसी और सीमांचल में एनडीए का खाता भी खोलने नहीं देंगे। पप्पू यादव ने यहां तक कहा जब आप इस इलाके के लिए कुछ कर नहीं रहे हैं तो फिर आप इस इलाके में आते ही क्यों हैं? मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम?