पूर्णियां सांसद पप्पू यादव ने भारत और पाक युद्ध के बीच हुए सीजफ़ायर पर सवाल उठाए। अमेरिका के राष्ट्रपति के ट्वीट पर उन्होंने कहा यह कहीं से सही नहीं है। उन्होंने कहा हमने अपने लोगों को खोया। हमने अपनी अर्थव्यवस्था को बर्बाद किया। हमने अपनी सेना के मनोबल को तोड़ा। जब पूरा देश और विपक्ष भी सरकार के साथ में खड़ी थी, जब देश को जवाब देने की जरूरत थी, आप पीछे हट गए। सरकार को इंदिरा गांधी से सीख लेने की जरूरत है।

पप्पू यादव ने सवाल उठाए कि इंटेलिजेंस की रिपोर्ट सार्वजनिक क्यों नहीं की गई। स्टैंडिंग कमेटी की रिपोर्ट थी कि घुसपैठ हुआ है। उसके बावजूद भी वहां से सिक्योरिटी क्यों हटाई गई और किसके आदेश से। एक सप्ताह पहले तक वहां सिक्योरिटी थी, हमारी सेना थी, फिर उसे क्यों हटाया गया। वहां पर आम जनता को जाने का आदेश नहीं था, फिर किसके आदेश से वहां आम जनता को जाने की इजाजत दी गई।
सीजफ़ायर होते ही तेजस्वी यादव ने संसद बुलाने की रखी मांग..
वहीं उन्होंने मीडिया के एक निजी चैनल के पर हमला करते हुए कहा कि आपको कैसे पता चला कि आपने कहा सबसे पहले मैं दिखा रहा हूं। आपको कहां से पता चला था। वहीं उन्होंने मीडिया से अपील की कि सेना के मनोबल को कमजोर न करें और नेताओं से आग्रह किया की सेना को फ्रीडम दें।
India-Pakistan War : सीजफ़ायर होने के बाद सबको क्यों याद आने लगीं इंदिरा गांधी..
उन्होंने कहां नरेंद्र मोदी को इस्तीफा दे देना चाहिए। जो अमेरिका के राष्ट्रपति की ट्वीट पर युद्ध को रोक दे, उन्हें सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं। पप्पू यादव ने कहा कि यदि आप लोगों से नहीं हो पा रहा है तो हमें ही रक्षा मंत्री मंत्री गृह मंत्री बना दीजिए। तब देखिए कैसे देश चलता है। उन्होंने कहा कि पूरा दुनिया भारत को देख रहा है क्योंकि भारत ही आतंकवाद को खत्म कर सकता है। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि आज चुनाव का समय है तब बिहार के नेता लोगों की मदद करने जा रहे हैं। जब कोरोना आया, पटना में बाढ़ आई, तब यह मंत्री कहां थे और उनका हेलीकॉप्टर कहां था।